Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

WTC 2023 Final: 4 विकेट लेते ही मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा कारनामा, इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

BySumit ZaaDav

जून 9, 2023
GridArt 20230609 115239671

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कंगारुओं की टीम एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन टीम इंडिया की तरफ से युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड औस स्टीव स्मिथ की पार्टनर्शीप को तोड़ भारत को वापसी कराई। उन्होंने 4 विकेट झटके और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

इस खास क्लब में शामिल हुए मोहम्मद सिराज

वनडे के नंबर 1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी अपने प्रदर्शन से सभी को मुरीद बना रहे हैं। वे लगातार विकेट ले रहे हैं और टीम को मुश्किल समय से भी बाहर निकाल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में उन्होंने विपक्षी टीम को 4 झटके दिए और टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले भारत के 40वें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ वे जसप्रीत बुमराह, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन समेत कई दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

मैच का लेखा-जोखा

मैच की बात करें तो इसमें दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। टीम की तरफ से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *