ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। चैंपियन खिलाड़ी का मानना है कि भारतीय गेंदबाज परिस्थितियों का थोड़ा अधिक प्रभावी ढंग से फायदा उठा सकते थे। उनके मुताबिक टीम ने मैच के पहले घंटे में ही अपने आप को निराश किया है।
द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। भारत ने शुरुआत में तीन विकेट झटके थे हालांकि बाद में वे पारी को संभाल नहीं पाए।
पोटिंग ने इस बात पर जताई नाराजगी
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने कल (बुधवार) पहले घंटे में खुद को निराश किया और बहुत शॉर्ट गेंदबाजी की। नई ड्यूक गेंद थी उन्हें फुलर गेंदबाजी करनी थी और गेंद को वापस नीचे ले जाना था। उन्हें लंच तक ऑस्ट्रेलिया के चार या पांच विकेट गिराने की जरूरत थी और उन्होंने उन्हें केवल दो विकेट गिराए। जो (ऑस्ट्रेलिया) के लिए बहुत अच्छा परिणाम था।’
पोटिंग ने अश्विन को ड्रॉप करने को लेकर कही ये बात
इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप करने के फैसले के लिए हो रही आलोचन के लिए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ‘मैं जानता हूं कि कप्तान को इस आलोचना का खामियाजा भुगतना पड़ता है।’
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, ‘लेकिन मैं जानता हूं कि यह सिर्फ उनका फैसला नहीं है, मैंने कल सुबह राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के बीच लंबी चर्चा देखी कि टॉस में क्या करना है। अगर वे पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं तो मुझे लगता है उन्हें चार तेज गेंदबाजों को खिलाना होगा। अब तक आप कहेंगे कि इसका भुगतान नहीं हुआ। लेकिन अभी एक लंबा रास्ता तय करना है और हमें शायद फैसला करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।’