Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

WTC Final 2023: सच हुई इस खिलाड़ी की भविष्यवाणी, जैसा बोला वैसा हुआ

BySumit ZaaDav

जून 8, 2023
GridArt 20230608 125423308

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उन्होंने चार तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला लिया। जबकि रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप कर फैंस को चौंका दिया।

अश्विन को लेकर उन्होंने मैदान की परिस्थितियों का हवाला दिया। इस बीच एक खिलाड़ी की भविष्यवाणी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी थी। उन्होंने भी इसमें चार तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर के रूप में सिर्फ जडेजा को रखा।

सच हुई दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी

कार्तिक ने 12.11 PM पर अपनी प्लेइंग इलेवन पोस्ट कर कहा- मुझे लगता है कि इस XI को टीम इंडिया चुनेगी। कार्तिक ने इसके साथ ही पिच के बारे में कहा- इस समय बादल छाए हुए हैं और ठंड है, हालांकि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा यह बेहतर होता जाएगा। कार्तिक ने जैसा बोला ठीक वैसा ही हुआ। रोहित शर्मा ने हूबहू यही प्लेइंग इलेवन चुनी।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया शुरुआती तीन झटकों के बाद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में कुल 3 विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 95 और ट्रैविस हैड 146 रन बनाकर खेल रहे हैं। देखना होगा कि दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज क्या कमाल करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन ल्यॉन, स्कॉट बोलैंड

भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *