W,W,W,W… मोहम्मद सिराज ने 6 गेंदों में रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज

GridArt 20230917 182209705

भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. मुकाबला कोलंबो के आर प्रमदासा स्टेडियम में खेला गया. अब तक एशिया कप के इतिहास पर नज़र डालें तो दोनो टीमों ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. इस मैच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए इतिहास रच दिया. श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ सिराज की घातक गेंदबाज़ी के आगे घुटने टेकते हुए नज़र आए. उन्होंने अपने स्पेल के दौरान भौकाल काट दिया।

Mohammed Siraj ने रचा इतिहास

दरअसल इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि यह फैसला श्रीलंका को काफी महंगा पड़ गया. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)ने अपने दूसरे ओवर में 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह लौटाई और वह इंटरनेशल क्रिकेट में एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए. उनसे पहले ये कारनामा किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने नहीं किया है. अब उनकी ये उपल्बधि क्रिकेट के गलियारों में शोर मचा रही है. इसके अलावा उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट भी अपने नाम किया।

कुछ इस तरह रचा इतिहास

टीम इंडिया की ओर से चौथा ओवर करने आए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहली ही गेंद पर पाथुम निसंका को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद डॉट की. वहीं तीसरी गेंद पर उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को एलबीडबल्यू आउट कर दूसरी विकेट हासिल की, वहीं चौथी गेंद पर उन्होने असलंका को कैच आउट करा दिया. इसके बाद 5वीं गेंद पर धनंजय डिसिल्वा ने उन्हें चौका जड़ा दिया. अपनी आखिरी गेंद पर सिराज ने धनजंय को विकेटकीपर कैच करवाया. इस तरह वह वनडे में एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए।

अब तक ऐसा रहा है Mohammed Siraj का करियर

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)ने भारत के लिए अब तक खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच में 59 विकेट हासिल किया है. वहीं 29 वनडे मैच खेलते हुए घातक गेंदबाज़ ने 52 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 8 टी-20 मैच में उन्होंने 11 विकेट हासिल किया है.

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.