भागलपुर के मायागंज अस्पताल के ओपीडी में ठप रही एक्सरे जांच, सीटी स्कैन मशीन से जांच रही ठप
मायागंज अस्पताल के ओपीडी स्थित एक्सरे मशीन का बिगड़ा पार्ट्स शनिवार को भी नहीं बदला जा सका। इस कारण शनिवार को भी ओपीडी स्थित एक्सरे जांच सेंटर पर एक्सरे जांच कराने आए मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा।
बड़ी सांसत उन गरीब मरीजों को हो रही हैं, जिनकी माली हालत ठीक नहीं है और वे निशुल्क एक्सरे जांच की आस में बीते दो से तीन दिन से लगातार अस्पताल से वापस जा रहे हैं। जीरोमाइल निवासी सावित्री देवी ने बताया कि उनके सात साल के बेटे का हाथ टूटा है। वे दो दिन से एक्सरे जांच के लिए ओपीडी में आ रही हैं, लेकिन न होने के कारण घर जाना पड़ रहा है। अगर उनके पास रुपये होते तो वे निजी जांच घर में जाकर एक्सरे जांच करा लेती। वहीं सेंटर के संचालक ने बताया कि एक्सरे मशीन के बिगड़े पार्ट्स को बाहर से मंगाना पड़ रहा है। जो कि अब तक आया नहीं हैं। उम्मीद है कि रविवार को न केवल पार्ट्स आ जाएगा बल्कि उसे लगा भी दिया जाएगा। सोमवार से एक्सरे जांच शुरू होगी कि नहीं, इसके बारे में रविवार की शाम तक ही कुछ कहा जा सकेगा।
मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में शनिवार को भी सीटी स्कैन जांच बंद रही। इस दौरान जांच के लिए आए करीब 40 से 45 मरीज को लौटना पड़ा। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने बताया कि बारिश से बचाने के लिए जिस पॉलीथिन कवर से ढंका गया था, उसे हटा तो लिया गया, लेकिन मशीन के अंदर की नमी को सूखने के लिए उसे चालू नहीं किया गया और 24 घंटे के लिए पंखे चलाकर सुखाया जा रहा है। ं रविवार की सुबह मशीन का ट्रॉयल किया जाएगा। अगर ट्रॉयल सफल रहा तो रविवार से जांच शुरू कर दी जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.