Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Xiaomi 13T Pro सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल

ByKumar Aditya

अगस्त 5, 2023
GridArt 20230805 115742996 scaled

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी बहुत जल्द बाजार में अपनी एक फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की अपकमिंग सीरीज Xiaomi 13T होगी। इस सीरीज को लेकर पहले भी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब इस सीरीज के एक मॉडल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। Xiaomi 13T Pro को लेकर बड़ी अपडेट आई है। माना जा रहा है कि कंपनी सितंबर महीने में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi 13T सीरीज के Xiaomi 13T Pro मॉडल को लेकर 4gnews ने लीक्स शेयर की हैं। लीक्स की मानें तो यह मॉडल 1 सितंबर को भारत में लॉन्च हो सकता है। शाओमी की यह फ्लैगशिप सीरीज होगी जिसमें प्रीमियम क्लास फीचर्स मिलने वाले हैं। स्मार्टफोन का लुक भी शानदार होने वाला है।

लीक्स की मानें तो Xiaomi 13T को कंपनी Redmi K60 Ultra के रीब्रांड के तौर पर ग्लोबली लॉन्च करेगी। फिलहाल इस सीरीज को लेकर कंपनी की तरफ से अभी किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया है। हाल ही में गलती से अमेजन में इस सीरीज की के प्रो मॉडल की कीमत लीक हो गई थी। लीक्स के मुताबिक Xiaomi 13T Pro  स्मार्टफोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा और इसकी कीमत करीब 84,272 रुपये होगी।

Xiaomi 13T Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस

  1. Xiaomi 13T Pro में यूजर्स को 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
  2. डिस्प्ले एमोलेड पैनल दिया जाएगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।
  3. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।
  4. Xiaomi 13T Pro में स्टोरेज के तीन ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें  12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट हो सकते हैं।
  5. इस सरीजी का प्रो मॉडल में Leica लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
  6. Xiaomi 13T Pro  में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading