भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंम्पाउंड मैदान में यादव महासम्मेलन को लेकर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा जनसंपर्क अभियान कई दिनों से कार्यकर्ताओं द्वारा जोर-जोर से किया जा रहा है। वहीं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा भागलपुर इकाई के जिलाअध्यक्ष इंजीनियर सुभाष चंद्र यादव ने आज एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया और आगामी 24 दिसंबर को होने वाले यादव महासम्मेलन के विशाल आयोजन को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी दी।
अखिल भारतीय यादव महासभा के साथियों ने कई गांव में लगातार जा जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और भागलपुर के सैंडिस कंम्पाउंड में 24 दिसंबर को होने वाले यादव महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को हिस्सा लेने की अपील किया। बता दें कि आखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा भागलपुर के सैंडिस कंम्पाउंड में 24 दिसंबर को यादव जातियों का एक विशाल महासभा का आयोजन होगा जहां लाखों की संख्या में नामचीन यादव जाति के लोग हिस्सा लेने का अनुमान है।
वही सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि इस महासम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है, प्रशासन से भी आदेश ले लिया गया है, वहीं उन्होंने इस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने की अपील भी की।
इस सम्मेलन को लेकर कई राज्यों से सांसद विधायक के साथ-साथ हजारों लोग भागलपुर पहुंच रहे हैं। साथ ही भोजपुरी जगत के अहिरान सुपरस्टार टुनटुन यादव और रवि यादव भी इस यादव सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।
लोगों को इस सम्मेलन में रहने खाने की मुकम्मल व्यवस्था कर दी गई है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है यादव जाति में चौमुखी विकास हो जिससे यादव जाति हर क्षेत्र में अब्बल हो।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव राष्ट्रीय महासचिव श्याम नंदन यादव जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष रंजन यादव प्रमंडल प्रभारी अभिषेक यादव युवा जिला अध्यक्ष अंकित यादव के अलावे दर्जनों अखिल भारतीय यादव महासभा के कार्यकर्ता मौजूद थे।