यामाहा अब अपनी एक बीते जमाने की लोकप्रिय बाइक लॉन्च करने जा रही है. यह बाइक 90 के दशक की एक लोकप्रिय बाइक थी और अब कंपनी ने इसकी वापसी का ऐलान कर दिया है. Yamaha RX100 को कंपनी ने साल 1985 के दौरान लॉन्च किया था और 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. अब कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को एक बार फिर से लॉन्च करने जा रही है. आइए लॉन्चिंग से पहले इसके बारे में जानते हैं.
दरअसल, पुराने मॉडल की तरह ही न्यू मॉडल्स में भी वहीं और उस टाइप की ही सीट्स देखने को मिल सकती है, लेकिन इस बार एलॉय व्हील्स के साथ दस्तक देगा. यह बाइक एक किफायती सेगमेंट में दस्तक दे सकती है. दरअसल, कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट को साल 2025 और साल 2026 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. वहीं यामाहा आरएक्स 100 को साल 2026 के दौरान ही पेश किया जा सकता है. हालांकि लॉन्चिंग टाइमलाइन को लेकर कंपनी ने जानकारी शेयर नहीं की है.
यामाहा तैयार कर रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर
यामाहा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर रहा है, जो भारत में पहले से मौजूदा ओला एस 1 प्रो सिंपल वन और ओकिनावा जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा. बताते चलें कि भारतीय बाजार में बीते एक दो साल के दौरान टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट का तेजी से विस्तार हुआ है. यामाहा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, दूसरे स्कूटर की तुलना में काफी अलग होगा. भारतीय बाजार में कंपनी ग्लोबल मार्केट में मौजूद स्कूटर को इंपोर्ट कर सकते हैं.