TechnologyTrending

धमाल मचाने लौट रही Yamaha RX100, अपने दौर में तूफान काटने वाली बाइक, इस साल होगी लॉन्च

1980 के दशक से भारतीय सड़कों को थर्राने वाली मशहूर बाइक Yamaha RX100 की वापसी का रास्ता साफ हो गया है. यामाहा मोटर इंडिया के चैयरमैन ईशिन चिहाना ने एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि कंपनी Yamaha RX100 की वापसी चाहती है. हालांकि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से बिल्कुल पुराना मॉडल नहीं लाया जा सकता है.

लेकिन यामाहा के लिए Yamaha RX100 की पुरानी पहचान को मॉडर्न स्टाइल के साथ लेकर चलना एक बड़ा चैलेंज होगा. Yamaha RX100 के नए मॉडल को पावरफुल इंजन और डिजाइन के साथ 2026 के करीब लॉन्च किया जा सकता है. आइए देखते हैं Yamaha RX100 को लेकर यामाहा का क्या प्लान है.

नहीं आएगी पुरानी Yamaha RX100

यामाहा आरएक्स100 की वापसी एकदम पुराने मॉडल की तरह नहीं होगी. इसके दो तकनीकी कारण है. पहला कारण यह है कि आरएक्स 100 दो स्ट्रोक इंजन के साथ आती है. वहीं, दूसरा कारण यह है कि टू-स्ट्रोक इंजन के साथ कभी भी बीएस6 के अनुकूल इंजन तैयार नहीं किया जा सकता है.

2026 तक होगी लॉन्च

कंपनी के चैयरमैन ईशिन चिहाना का कहना है कि यामाहा के पास 2025 तक की लाइनअप के लिए मॉडल्स मौजूद हैं. इसलिए आरएक्स100 की वापसी 2026 के बाद ही मुमकिन हो पाएगी. बिजनेस लाइन से बात करते हुए चिहाना ने कहा कि हमारे पास आरएक्स100 की वापसी के लिए एक प्लान है.

कंपनी नहीं लेगी रिस्क

ईशिन चिहाना के मुताबिक कंपनी आरएक्स100 के नाम का इस्तेमाल इतनी आसानी से नहीं कर सकती है. इससे आरएक्स100 की इमेज खराब होने का खतरा है. आरएक्स100 के न्यू मॉडल को नए सिरे से तैयार किया जाएगा. कंपनी आरएक्स100 को एक अच्छी तैयारी के साथ लॉन्च करना चाहती है.

इनकी वापसी का भी है इंतजार

यामाहा के लिए आरएक्स100 को नए स्टाइल और डिजाइन के साथ पेश करना आसान नहीं होगा. लोगों के जेहन में आरएक्स100 आज भी ताजा है. इसलिए पुरानी पहचान के साथ तालमेल कायम करना एक बड़ा चैलेंज है. आरएक्स100 के अलावा लोगों को सुजुकी समुराई और होंडा सीडी-100 की वापसी का भी इंतजार है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी