Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आ रही Yamaha की Aerox 155 नई स्कूटर

ByRajkumar Raju

सितम्बर 16, 2024 #Yamaha Aerox 155
yamaha aerox 155

Yamaha ने Aerox 155 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को कंपनी ने अभी थाइलैंड में लॉन्च किया है। मलेशिया में इसे 67,500 भात यानी लगभग 1.64 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

2 वेरियंट्स में उपलब्ध

इस स्कूटर को कंपनी ने 2 वेरियंट्स में लॉन्च किया है। स्कूटर नॉन ABS और ABS वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा। ABS से लैस मॉडल की कीमत 78,500 भात यानी 1.91 लाख रुपये है।

यामाहा Y कनेक्ट

यामाहा का यह स्कूटर Yamaha Y Connect से लैस है जिससे राइडर एप्लीकेशन के जरिए स्कूटर को फोन से कनेक्ट कर सकता है। इसके अलावा इस टेक्नॉलजी के जरिए सेकेंड्री इंस्ट्रुमेंट पैनल, डिस्प्लेइंग टैकोमीटर समेत कई और फंक्शंस से कनेक्ट किया जा सकता है। यामाहा के इस स्कूटर में LED लाइटिंग सिस्टम, ट्विन LED हेडलाइट के LED DRLs (डेटाइम रनिंग लैंप्स) और नई LED टेल लाइट दी गई है। इसके अलावा स्कूटर में LCD डिजिटल मीटर भी मिलता है। स्कूटर में 25 लीटर फ्यूल स्टोरेज कंपार्टमेंट मिलता है जिसे अंडर द सीट प्लेस किया गया है।

6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध

थाइलैंड में लॉन्च हुआ यह मॉडल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं स्टैंडर्ड वर्जन 3 कलर पावर ब्लैक, फास्टर टर्किश और अल्फा रेड कलर में आता है। वहीं ABS इक्विप्ड वेरियंट सिल्वर लाइट, डार्क नाइट और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

इंजन और पावर

इस स्कूटर में 155cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन यामाहा ब्लू कोर टेक्नॉलजी के साथ दिया गया है। इस इंजन का इस्तेमाल Yamaha R15 V3 में भी किया गया है। यह इंजन 15.4bhp पावर13.9Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading