Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विराट कोहली से यह खास चीज सीख रहे यशस्वी जायसवाल, खुद किया खुलासा

BySumit ZaaDav

जुलाई 21, 2023
GridArt 20230721 123108884

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीजा का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में 171 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 57 रनों की पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले विराट कोहली की तारीफ में बड़ी बात कही है।

खुद को खुशकिस्मत मानते हैं जायसवाल

21 साल के यशस्वी जायसवाल खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलने का मौका मिला है। जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि करियर की शुरुआत में लीजेंड (King Kohli) के साथ खेलना बहुत बड़ी बात है।

मैं उनके दिमाग को समझने की कोशिश करता हूं

यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली को लेकर कहा कि ‘उन्हें बल्लेबाजी करते देखना ही कमाल अनुभव है। मुझे क्या कहना चाहिए? वह एक लीजेंड हैं, मैं उनके साथ खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली समझता हूं। उनसे सीखने के लिए काफी कुछ है, फिर चाहें वह क्रिकेट हो या उससे बाहर। मैं उनके दिमाग को समझने की कोशिश करता हूं।’

जायसवाल ने बताई बैटिंग रणनीति

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की बैटिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट में बढ़िया किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी रणनीति को लेकर कहा कि ‘मैं जब बल्लेबाजी करने जाता हूं तो यही कोशिश करता हूं कि मैं कितनी देर तक कर सकता हूं। मैं इसी मानसिकता के साथ उतरा हूं।’

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का हाल

अगर मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 57, रोहित शर्मा ने 80, शुभमन गिल 10 और अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। विराट कोहली 87 जबि रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading