SportsCricket

Yashasvi Jaiswal ने केवल 48 गेंदों में ठोका शतक, रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार, पीछे छूट गए कई दिग्‍गज

भारतीय ओपनर Yashasvi Jaiswal ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में मंगलवार को नेपाल के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 48 गेंदों में 8 चौके और सात छक्‍के की मदद से 100 रन बनाए।

Yashasvi Jaiswal की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बना सकी। भारत ने 23 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की। अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान यशस्‍वी जायसवाल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

Yashasvi Jaiswal ऐसे पहले बल्‍लेबाज

यशस्‍वी जायसवाल एशियन गेम्‍स में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज मल्‍टी स्‍पोर्ट इवेंट में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। याद दिला दें कि 1998 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत की तरफ से अमय खुरासिया ने अर्धशतक जमाया था।

Yashasvi Jaiswal बने सबसे युवा शतकवीर

यशस्‍वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। यशस्‍वी ने 21 साल और 273 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल जमाया। उन्‍होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 23 साल और 146 दिन की उम्र में शतक जमाया था। गिल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सैकड़ा जमाया था।

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज सुरेश रैना इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं। रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 साल और 156 दिन की उम्र में शतक जमाया था।

संयुक्‍त चौथा सबसे तेज शतक

यशस्‍वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले संयुक्‍त रूप से चौथे भारतीय बल्‍लेबाज बने। सूर्यकुमार यादवने 2022 में नॉटिंघम में इंग्‍लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया था। यशस्‍वी ने नेपाल के खिलाफ 48 गेंदों में शतक ठोककर सूर्या की बराबरी की।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास