यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू में सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

GridArt 20230714 113147049

महज 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में हाहाकार मचा दिया है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सेंचुरी ठोक डाली। जायसवाल ने 16 गेंदों में अपना खाता खोला, फिर वे नहीं रुके। एक से एक शानदार शॉट खेलकर उन्होंने विंडीज के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। जायसवाल ने 215 गेंदों में 11 चौके ठोक शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

टेस्ट डेब्यू में भारत से बाहर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल भारत से बाहर टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं वह टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और पृथ्वी शॉ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ राजकोट में टेस्ट शतक जमाया था।

जायसवाल के शतक जड़ने के बाद टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम तालियों से गूंज उठा। जायसवाल ने शतक पूरा करने के बाद सीनियर्स के सम्मान में सिर झुकाया और रोहित शर्मा से वाहवाही बटोरी।

रोहित-यशस्वी ने विंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी 

इसी के साथ रोहित-यशस्वी ने विंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने 202 रन बनाकर वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर का रिकॉर्ड तोड़ा।

टेस्ट डेब्यू पर भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक 

187 – शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013

134 – पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

100* – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, डोमिनिका, 2023

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 

209* – रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल, डोमिनिका, 2023

201 – वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, मुंबई

159 – वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, ग्रोस

153 – सुनील गावस्कर और चेतन चौहान, मुंबई

136 – सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़, किंग्स्टन

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.