सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर भले अभी तक चुप्पी साथ रखी हो लेकिन, अब वह अपने पहले के बयान पर एक बार फिर खड़े हुए नजर आए हैं.
योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्तार अंसारी गरीबों का मसीहा था, क्रांतिकारी था. जो गरीबों की मदद करेगा मजलूमों की मदद करेगा, उसे अपराधी ठहरा दिया जाता है. यह होता रहता है. मुख्तार अंसारी गरीबों की मदद करता रहा है और लोग उसे गरीबों के मसीहा के रूप में जानते हैं.
मैंने पहले भी यही बात कही थी और आज भी अपने बयान पर कायम हूं. जब भी किसी गरीब कमजोर के ऊपर जुर्म ज्यादती होगी तो गरीबों के साथ जो खड़ा होगा तो निश्चित है कि उसको जुर्म करने वाला, बचाने वाले को ही अपराधी बताया जाता है.
अपराध करने वाला अपने को अपराधी नहीं बताता है. कमजोर जंगल झाड़ी काट-पीटकर जमीन बनाते हैं, कब्जा करते हैं तो उनको वहां से हटा दिया जाता है. यही कारण है जब कोई उसकी मदद करता है तो उसको अपराधी घोषित किया जाता है.
अब जैसे सोशल मीडिया में लोगों ने कहा है कि हमारी जान बचाई मेरी इज्जत लूटी जा रही थी लेकिन उसने मुझे बचाया है. ऐसे तमाम लोग उसके बारे में बातें कर रहे हैं. गरीबों की मदद की है तो वह उसे मसीहा मानेंगे ही. गरीब की मदद करने में कोई दिक्कत तो नहीं है. मुख्तार अंसारी की मौत मामले में जांच के सवाल पर राजभर ने कहा कि परिवार ने जांच की मांग की है, जांच के आदेश भी हुए हैं. सरकार जांच करा रही है.