Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आपने ‘कैरम गेंद’ से सभी को बोल्ड कर दिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
images 48

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने अश्विन को भविष्य के शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने लिखा, ऐसे समय में जब हर कोई और ज्यादा ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था आपने एक कैरम गेंद फेंककर सभी को बोल्ड कर दिया। आपके लिए यह फैसला लेना आसान नहीं रहा होगा। खासकर जब आप भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों को जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी। क्रिकेट प्रेमी उस पल को याद करेंगे जब आपने मैदान पर कदम रखा था। अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

खेल भावना को सराहा

प्रधानमंत्री ने लिखा, हम सभी को याद है कि कैसे आप अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद टीम में योगदान देने के लिए वापस आए। चेन्नई में बाढ़ के दौरान आप अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे। जिस तरह से आपने खेल के विभिन्न प्रारूपों के अनुरूप अपने दृष्टिकोण को ढाला वह टीम के लिए एक संपत्ति थी।

शॉट ने तालियां बटोरीं

मोदी ने लिखा, 2022 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर आपके शॉट ने खूब तालियां बटोरी थीं। आपने जिस तरह से गेंद को छोड़ा, उसे वाइड गेंद बनने दिया उससे आपकी सूझबूझ का पता चलता है। आपके विनिंग शॉट ने उस मैच को हमारी यादों में बसा दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *