नई दिल्ली। 12वीं में जिन छात्रों ने बायोलॉजी (जीव विज्ञान) की पढ़ाई नहीं की है, वे नेशनल ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के जरिये बायोलॉजी विषय की पढ़ाई करके नीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। भारतीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने एक स्पष्टीकरण जारी कर यह जानकारी दी है।
एनआईओएस से बायोलॉजी के साथ 12वीं की पढ़ाई करने वालों को नीट में बैठने का मौका दिया जाता है। लेकिन कई छात्र ऐसे होते हैं जो 12वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित की पढ़ाई करते हैं लेकिन बाद में वे डॉक्टर बनना चाहते हैं। ऐसे छात्र अब एनआईओएस से एक अतिरिक्त विषय के रूप में बायोलॉजी की पढ़ाई कर नीट में बैठ सकते हैं।
एनएमसी ने कहा कि यह मान्य होगा और ऐसे छात्र भी नीट-यूजी में बैठ सकेंगे। गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ रेगुलर 12वीं कर रहे छात्र भी एनआईओएस से बायोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं। बता दें कि एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नीट यूजी पास करना जरूरी होता है।