इस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं आप अपना वोटर कार्ड

NationalPoliticsTrendingViral News
Google news

19 अप्रैल से देश में लोकसभा का चुनाव आरंभ हो चुका है. निर्वाचन आयुक्त द्वारा जो डेट शीट जारी किया गया है उसके अनुसार बिहार बंगाल और उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव होने हैं.

कुछ राज्यों में एक चरण में तो कुछ राज्यों में तीन से पांच चरण में भी चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जा चुका है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर चेक कर सकते हैं कि उसमें आपका नाम है या नहीं.

अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम है तो आप इस इलेक्शन में अपना वोट अपने पसंदीदा संसद को देकर जितवा सकते हैं. लेकिन वोट गिराने के लिए आपके पास वोटर कार्ड होना अति आवश्यक है. अगर अब तक आपको आपका वोटर कार्ड नहीं मिला है या खो गया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

आप ऑनलाइन तरीके से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं. इसके लिए इस लिंक (https://electoralsearch.eci.gov.in/) पर .

  • अगर अपना EPIC नंबर याद है तो उसे दर्ज करके सर्च करें.
  • EPIC नंबर याद ना होने पर दूसरा ऑप्शन चुनकर अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सर्च करें.
  • दर्ज की गई जानकारी के अनुसार अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होगा तो निकलकर आ जाएगा.

वोटर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए चुनाव आयोग के वोटर्स सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं.

‘Download e-EPIC’ लिंक पर .

अपना EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) या फॉर्म नंबर दर्ज करें.

‘Request OTP’ पर .

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आएगा.

OTP दर्ज करें और ‘Submit’ पर .

आपका e-EPIC (डिजिटल वोटर कार्ड) डाउनलोड हो जाएगा.

ध्यान रहे कि वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए वोटर कार्ड के साथ मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड होना चाहिए. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो वोटर कार्ड डाउनलोड नहीं होगा. मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए Form 8 के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन प्रोसेस

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए भी वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जाना होगा.

  • यहां Forms सेक्शन में न्यू रजिस्ट्रेशन फोर जनरल इलेक्टर्स वाले ऑप्शन में Form 6 पर .
  • अब फॉर्म 6 को सवाधानी के साथ ऑनलाइन भरें.
  • अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, आदि जैसी जानकारी दर्ज करें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • ‘Submit’ पर .

अप्लाई करने के बाद एप्लिकेशन नंबर जेनरेट होगा, इसे संभालकर रखें. अगर आपके फॉर्म में कोई गड़बड़ी नहीं है, और सबकुछ सही रहता है तो वोटर लिस्ट में नाम जुड़ जाएगा. जरूरी डॉक्यूमेंट्स में उम्र की वेरिफिकेशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स चाहिए.

इसके अलावा आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि और एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, राशन कार्ड, आदि की जरूरत होगी.किसी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर (1950) पर कॉल कर सकते हैं.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।