जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. बिहार की सियासत में अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रहे पीके ने BPSC छात्रों का सहारा लिया है. वे इस समय पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस बीच वे अचानक से राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के निशाने पर आ गए है. जिसकी वजह बनी है उनकी वैनिटी वैन. कई हाईटेक सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन की तस्वीरें वायरल होते ही प्रशांत किशोर की आलोचना शुरू हो गई है. वहीं पीके से जब एक निजी चैनल की महिला पत्रकार ने वैनिटी वैन से जुड़े सवाल किए तो वह बुरी तरह से भड़क उठे.
महिला पत्रकार ने प्रशांत किशोर से वैनिटी वैन को अंदर से दिखाने के लिए कहा था, तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि क्यों दिखाएंगे, Who Are You? पीके ने महिला पत्रकार से आगे कहा कि मैं कहां बॉथरूम कर रहा हूं, क्या ये देखना चाहते हो? पीके ने आगे कहा कि आप जैसे लोग पत्रकारिता के नाम पर ढोंग कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने जिस तरह से एक महिला पत्रकार के साथ बात की, वह काफी निंदनीय थी.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वैनिटी वैन में आलीशान बेड, गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने दावा किया है कि प्रशांत किशोर इस वैनिटी वैन का हर दिन 25 लाख रुपये किराया दे रहे हैं. उन्होंने पूछा था कि इतना पैसा कहां से आ रहा है? विरोधियों का तो यहां तक कहना है कि प्रशांत किशोर छात्रों के बहाने अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं.