‘यूपीए का आपने किया अंतिम संस्कार’, PM नरेंद्र मोदी बोले- जनता में आपके खिलाफ ‘नो कॉन्फिडेंस’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सदन को संबोधित कर रहे हैं और अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल अटैक किया। विपक्ष को भारत की सेना पर नहीं बल्कि दुश्मन के दावों पर भरोसा था। दुनिया में भारत के लिए कोई भी अपशब्द अगर बोलता है तो उसे ये तुरंत पकड़ लेते हैं। देश के नागरिकों ने भारतीय वैक्सीन पर विश्वास जताया लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। विपक्ष को भारत के लोगों और भारत की क्षमता पर विश्वास नहीं है।’
विपक्ष के खिलाफ जनता में ‘नो कॉन्फिडेंस’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश के लोगों में कांग्रेस के प्रति नो कॉन्फिडेंस का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस अपने घमंड में चूर है।’ पीएम मोदी जब सदन को संबोधित कर रहे थे तब विपक्षी सांसदों द्वारा मणिपुर पर बोलने को लेकर नारेबाजी की जा रही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरू में विपक्ष के दलों ने मिलकर यूपीए का अंतिम संस्कार कर दिया। मुझे पहले ही संवेदना व्यक्त कर देनी चाहिए थी लेकिन देरी में मेरा कोई कसूर नहीं है। इसमें आपका कसूर है क्योंकि एक ओर आप यूपीए का क्रियाक्रम कर रहे थे, दूसरी तरफ आप जश्न मना रहे थे. आप जश्न मना रहे थे खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने का। दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखाने के लिए आपने ये मजमा लगाया था।
कांग्रेस ने चुराया ‘गांधी सरनेम’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सदन को संबोधित कर रहे हैं और अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘तिरंगा झंडा की ताकत देख पार्टी का प्रतीक चिन्ह बना लिया। लोगों को लुभाने के लिए गांधी नाम चुरा लिया। चुनाव चिन्ह गाय बछड़ा को चुरा लिया। ये I.N.D.I.A गठबंधन नहीं है, यह एक घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। सभी को प्रधानमंत्री बनना है।’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.