खाते में बिना पैसे के भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, RBI ने यूजर्स के लिए शुरू की नई सुविधा

upi 102005 16x9 1

बदलते वक्त के साथ ही भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. अगर आप भी UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब खाते में बिना पैसे के भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं. देश में डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस को अपनी मंजूरी दे दी है. अब इसके बाद यूजर्स खाते में बिना पैसे के भी क्रेडिट कार्ड की तरह UPI से पेमेंट करके बाद में उसे चुका सकते हैं.

क्या है यूपीआई नाउ पे लेटर सुविधा?

UPI नाउ पे लेटर सुविधा एक तरह की क्रेडिट लाइन है, जिसके जरिए आप खाते में बिना पैसे के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब बैंक आपको यह सुविधा देता है. यह फैसिलिटी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर है. UPI के जरिए आप अपने सेविंग खाते के अलावा अब क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड वॉलेट, ओवरड्राफ्ट खाता और अब यूपीआई क्रेडिट लाइन को भी लिंक कर सकते हैं. यूपीआई नाउ पे लेटर की सुविधा को कई बैंक जैसे ICICI ने शुरू भी कर दिया है.

यूपीआई नाउ पे लेटर का पेमेंट कितने दिनों में करना होगा-

यूपीआई नाउ पे लेटर के जरिए आप 7,500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पैसों का पेमेंट कस्टमर को 45 दिन के भीतर करना होगा. अगर आप ऐसा करने से चूकते हैं तो आपको लेट फीस के साथ ही 42.8 फीसदी तक का तगड़ा ब्याज दर भी देना होगा. इस पेमेंट पर आपको जीएसटी भी देना पड़ेगा.

कैसे इस्तेमाल करें ‘यूपीआई नाउ पे लेटर’

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक के मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग को खोलना पड़ेगा. इसके बाद आपको प्री अप्रूव्ड लोन सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद आप यहां से यूपीआई नाउ पे लेटर की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यह सुविधा अलग-अलग बैंकों के हिसाब अलग-अलग होगी.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.