तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी के दौर में हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में इंटरनेट और मोबाइल फोन्स का तेजी से विस्तार हुआ है। आज लगभग हर किसी के साथ में मोबाइल और इंटरनेट का ऐक्सेस जिससे लोग किसी भी तरह की जानकारी पल भर में ले सकते हैं। इंटरनेट के इस्तेमाल बढ़ने से ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। इंटरनेट की दुनिया में बढ़ते स्कैम के मामले को रोकने के लिए सरकार भी तेजी से प्रयास कर रही है। सरकार ने सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखकर कई सारे ऐप्स भी जारी किए हैं।
स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी के लिए सरकार ने पिछले साल एक सरकारी पोर्टल को लॉन्च किया था। इसकी मदद से आप अपने मोबाइल नंबर और स्मार्टफोन को सेफ रख सकते हैं। अगर आपका फोन खो जाता है तो भी आप इसकी मदद से उसे ट्रैक कर सकते हैं।
दरअसल हम जिस सरकारी पोर्टल की बात कर रहे हैं उसका नाम संचार साथी है। संचार साथी पोर्टल में कई सारी सुविधाएं दी गई है जो स्कैम और फ्रॉड से बचने में मदद करती है। आइए आपको इस ऐप के बारे में डिटेल से बताते हैं…
फोन खो जाने पर कर सकते हैं ब्लॉक
अगर आपका फोन खो जाता है या फिर कोई चोरी कर लेता है तो संचार साथी पोर्टल आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है। इसकी मदद से आप घर बैठे कुछ ही सेकंड में फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। इससे आपके फोन को कोई गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और आपका डाटा भी सेफ रहेगा।
एक्टिव मोबाइल नंबर की मिलेगी जानकारी
कई बार हमें पता नहीं होता कि हमने अपने नाम से अब तक कितने सिम खरीदे हैं। इस बात की जानकारी भी आपको संचार साथी पोर्टल पर मिल जाती है। इस पोर्टल पर TAFCOP सेक्शन दिया गया है। यहां आप यह जान सकते हैं कि आपने नाम पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिव हैं। इतना ही नहीं अगर आपको पता लगता है कि कोई ऐसा नंबर है जो आपने नहीं लिया है तो आप उसे तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं या फिर रिपोर्ट कर सकते हैं।