पटना। सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए नियोजित शिक्षकों को पांच अवसर मिलेंगे। पहले इसके लिए तीन अवसर ही निर्धारित किये गये थे। राज्य मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 पर सहमति दे दी। साथ ही शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। विधानसभा में इस निर्णय की पहले ही घोषणा हो चुकी है।
इन शिक्षकों के वेतन पर भी सरकार ने निर्णय लिया है। इसकी अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। इसके बाद नियोजित से सरकारी शिक्षक बने शिक्षकों को नया वेतनमान मिल सकेगा।