माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल की छात्रा रह चुकी अंकिता आनंद का रविवार को निधन हो गया। वह 24 साल की थीं और टाइम्स ऑफ इंडिया में कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर कार्यरत थीं।
अंकिता के पिता नयन कुमार भागलपुर में एक बिजनेसमैन हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि अंकिता का इलाज जुलाई में दिल्ली में हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद चल रहा था। प्राथमिक सर्जरी सफल रही, लेकिन तीन दिन पहले एक और सर्जरी के दौरान वह कोमा में चली गईं और फिर कभी होश में नहीं आ सकीं।
अंकिता का पत्रकारिता करियर भी सराहनीय था। उन्होंने ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’, ‘द स्टेट्समैन’ और ‘दैनिक भास्कर’ में भी बतौर पत्रकार काम किया था। उनके चाचा राजीव रंजन दास मीडिया से जुड़े हैं।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति संजय द्विवेदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अंकिता एक बहुत ही मेधावी छात्रा थीं। विश्वविद्यालय के बिहार-झारखंड पूर्ववर्ती छात्रसंघ ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
अंकिता भागलपुर के हवाई अड्डा सच्चिदानंदनगर की रहने वाली थी। पिता नयन कुमार बिहार से बाहर व्यवसाय करते हैं। अंकिता का अंतिम संस्कार गुड़गांव में हुआ। माखनलाल चतुर्वेदी विवि में कभी साथ में पढ़ाई करने वाले उनके कई दोस्त भी अंकिता के अंतिम संस्कार में गुड़गांव पहुंचे थे।
अंकिता के निधन पर मीडिया जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।