Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कटिहार में प्रेमिका के चक्कर में युवक की मौत ? पूरे इलाके में दहशत

ByKumar Aditya

सितम्बर 26, 2024
20240926 171236 jpg

कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदपाड़ा गांव में अपने घर में अकेले रह रहे एक 20 वर्षीय युवक राजा मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुधवार को युवक का शव उसके घर में मिला। परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि प्रेमिका के घरवालों ने उसकी हत्या कर दी है। युवक एक माह पूर्व ही दिल्ली से आया था और पड़ोस की एक लड़की से प्यार करने लगा था।

लड़के के पिता ने पुलिस को इसे लेकर आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता सुनील बोसाक ने आबादपुर थाने में आवेदन देकर कहा है कि पड़ोसी किंकर प्रमाणिक, उसकी बेटी रिंकी प्रमाणिक सहित कई कई अन्य लोगों ने उनके पुत्र राजा मंडल के साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को उनके पुत्र राजा ने फोन पर इसकी सूचना दी थी।

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने फोन कर उन्हें बताया कि उनके बेटे का शव घर में पड़ा है। इसके बाद वे आनन-फानन हवाई जहाज से सफर कर दिल्ली से गांव पहुंचे। राजा अपने माता-पिता के साथ ही दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। वह डेढ़ महीने पहले ही घर आया था। यहां वह अकेले रह रहा था।

प्रेमिका के घर गया था शादी की इच्छा जताने

ग्रामीणों के अनुसार युवक को पड़ोस की एक लड़की से प्रेम हो गया था। युवक ने अपने प्रेम का इजहार और विवाह करने की इच्छा प्रेमिका के घर में जाकर जताई। इसके बाद प्रेमिका के स्वजन ने मंगलवार देर रात को उसके घर आकर उसके साथ मारपीट की।

आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने थाना में हत्या से संबंधित एक आवेदन दिया गया है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम से संपर्क किया गया है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।