पटना सिटी में युवक की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. खाजेकला थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
युवक की हत्या कर फरार हुए अपराधी: मृतक युवक की पहचान सीढ़ी घाट निवासी ठेला चालक संतोष कुमार के रूप में हुई है. हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी सारथ एसआर, थाना प्रभारी राहुल ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि मृतक संतोष की हत्या अपराधियों ने गला रेतकर की है. फिलहाल पुलिस उसके हत्यारे की पहचान करने में जुट गई है. जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आगे की जांच की जा रही है. युवक ठेला चलाता था, अभी हत्यारों की पहचान नहीं हुई है.”- सारथ एसआर, एएसपी, पटना सिटी
पटना में लगातार बढ़ रहा अपराध का आंकड़ा: बता दें कि पटना आए दिन लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही नौबतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने 15 नवंबर को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह नौबतपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की घटना थी. घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने घर से कुछ दूरी पर बाहर निकाला था. पहले से घात लगाए अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।