अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। मंगलवार से आम लोग अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इस दिन का कई वर्षों से इंतजार किया जा रहा था। पूरे देश में उत्सव का माहौल है। वहीं कर्नाटक में एक युवक इस रंग में भंग भी डालने के प्रयास में था, लेकिन कुछ होता उससे पहले ही पुलिस ने सतर्कता दिखाई और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक पर किया था पोस्ट
दरअसल, कर्नाटक के गडग जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपनी फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उसने राम मंदिर की तस्वीर को एडिट करके उसपर पाकिस्तान के झंडे लगाए थे। इस पोस्ट पर बाबरी मस्जिद भी लिखा हुआ था।
पोस्ट भी कराया गया डिलीट
यह पोस्ट वायरल हो गई। इसके बाद गडग जिले एक हिंदू संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने बिना देरी किए एक्शन लिया और आरोप युवक के एकाउंट से पोस्ट डिलीट करवा दी और उसे हिरासत में ले लिया।
इस मामले में की जा रही जांच
वहीं इस मामले में गडग जिले के पुलिस अधीक्षक बाबासाब नेमागौड़ ने बताया कि आरोप का नाम ताजुद्दीन है और वह गडग का ही निवासी है। उन्होंने बताया कि पोस्ट को डिलीट कराने के बाद अब यह जांच की जा रही है कि आरोप युवक किसी संगठन का तो सदस्य नहीं है। उन्होंने बताया कि स्थिति काबू में है और ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।