मनिहारी (कटिहार)। दो सगे भाइयों के बीच गाय के चारा को लेकर हिंसक झड़प में एक भाई की मौत हो गई। मारपीट में आधा दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गए। घटना शनिवार की रात आठ बजे मनिहारी की दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के बाबूपुर गांव की है।
पशुचारा को लेकर मारपीट में दो भाई व उनके परिजन आपस में भिड़ गए। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज आनंद अनुमंडल अस्पताल पहुंचे व विवाद को लेकर छानबीन की। अस्पताल में चिकित्सकों ने 47 वर्षीय घायल अब्दुल ताहिर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र सदाम तथा पत्नी मुस्लिमा खातून ने अनुमंडल अस्पताल में थानाध्यक्ष को बताया कि शाम के समय ताहिर की बाछी बड़े भाई बदरुद्दीन के दरवाजे पर रखा पुआल खाने लगी। इसी में बदरुद्दीन तथा उनके सभी बच्चे गाली-गलौज करने लगे। इसी बीच दोनों पक्ष में लाठी चलने लगा। एक लाठी ताहिर के सिर पर लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।