सहरसा में छोटे भाई ने कराई थी शिक्षक की हत्या, पिता के साथ मिलकर दी 3 लाख की सुपारी

GridArt 20240603 115553084

बिहार के सहरसा में 31 मई को तकरीबन 6.30 बजे बरियाही स्थित स्कूल जा रहे शिक्षक सरोज कुमार गुप्ता की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज, जांच शुरू कर दी. इस हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मृतक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. वहीं कार्रवाई करते हुए इस हत्या में शामिल अपराधी एवं साजिशकर्ता शिक्षक के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भाई ने ही कराई शिक्षक की हत्या: हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया गया है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में डीएसपी मुख्यालय 1-2, साइबर डीएसपी के अलावे अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. इनलोगों के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य सूत्र से घटना का उद्भेदन किया गया. हत्या में शामिल अपराधियों सहित साजिशकर्ता भाई को घटना के महज 40 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।

शिक्षक को मारने के लिए 3 लाख की सुपारी: एसपी हिमांशु ने खुलासा करते हुए कहा कि हत्या के बाद पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार दो शूटर अंशुमन कुमार एवं सिंटू सिंह को सहित शिक्षक के भाई को गिरफ्तार किया है. दोनों शूटर ने पूछताछ करने पर बताया कि अमर रंजन एवं उसके पिता बालमुकुंद गुप्ता ने तीन लाख की सुपारी सरोज कुमार को मारने के लिए दी थी. जिसमें एक लाख अग्रिम एवं दो लाख काम के बाद देने का वादा किया था. यह प्लानिंग दो-तीन महीने पहले से चल रही थी।

“मृतक का छोटा भाई अमर रंजन एवं शूटर से डील करवाने वाला शेटर मिंटू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक एवं चार गोली सहित पिस्टल व मोबाइल बरामद किया गया. जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई है. इस मामले का एक अभियुक्त मृतक का पिता बालमुकुंद गुप्ता फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”-हिमांशु, एसपी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts