नगर निगम की भूमिका, जिम्मेदारियाँ और विकास की दिशा में सामूहिक प्रयास पर दिया गया जोर
भागलपुर: टाउन हॉल परिसर में सोमवार को “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, नगर आयुक्त सहित शहर के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, वार्ड पार्षद श्रीमती प्रीति शेखर, श्री संजय सिंह और श्री अनिल पासवान ने अपने-अपने वार्डों की समस्याएं, सुझाव एवं विकास की प्राथमिकताओं पर विचार रखे।
जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने नगर निगम की भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा, “नगर निगम एक स्वायत्त संस्था है, जिसे स्वयं कर संग्रह करना होता है, सरकार केवल अनुदान देती है। विकास योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन वार्ड प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि यदि नागरिक अपने मोहल्ले को स्वच्छ नहीं रखेंगे तो प्रदूषण और दुर्गंध की मार भी उन्हें ही झेलनी पड़ेगी। यह जिम्मेदारी पार्षदों और स्थानीय नेतृत्व की है कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सामाजिक सुरक्षा और अतिक्रमण पर भी रखी गई बात:
डॉ. चौधरी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का डेटा पोर्टल पर उपलब्ध है। यदि किसी वास्तविक लाभुक का नाम छूटा है तो 10 दिनों के भीतर स्वीकृति दी जाएगी, लेकिन फर्जी नामों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
हथिया नाला पर अतिक्रमण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि पहले ही जनप्रतिनिधियों द्वारा पहल की जाती तो स्थिति नियंत्रण में रहती। अब नाला निर्माण कार्य आरंभ किया जाए और प्रशासन अतिक्रमण हटाने को तत्पर रहेगा, लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करना नगर निगम की जिम्मेदारी है।
विकास बजट की वापसी पर चिंता जताई:
उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए बजट का प्रावधान किया गया था, लेकिन राशि खर्च न होने के कारण लौट गई। उन्होंने सभी पार्षदों से एकजुट होकर कार्य करने और राजनीतिक मतभेद भुलाकर शहर के विकास को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य वार्ड स्तर पर जागरूकता, संवाद और जिम्मेदारियों को साझा करना था। कार्यक्रम को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने सकारात्मक रूप में लिया।