‘पुराने कागजों में उलझे हैं तुम्हारे दिन और रात, घड़ी देखकर भी भूल जाते हो हर मुलाकात’ सदन में शायर बन गए तेजस्वी

tejaswi yadavtejaswi yadav

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि सरकारें बदल जाती हैं और राज्यपाल बदल जाते हैं लेकिन अभिभाषण हर साल वहीं रटा-रटाया वाला होता है। इस दौरान तेजस्वी ने शायरी कहकर तंज किया है।

राज्यपाल क अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तेजस्वी ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि आरिफ मोहम्मद खान बिहार के नए नए राज्यपाल बने हैं, कुछ लोगों ने अभिभाषण का कॉपी दे दिया होगा जिसे उन्होंने पढ़ दिया है। शायद उन्होंने पिछला अभिभाषण नहीं पढ़ा होगा कि पिछला बजट क्या था। तेजस्वी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण बड़ा कन्फ्यूज करने वाला रहा है।

उन्होंने कहा कि 2015 से 2025 यानी 15 साल में अगर देखा जाए तो बिहार को पांच-पांच राज्यपाल मिले हैं। 2020 से 2025 के बीच मे तीन बार सरकार बदली। दो साल भी किसी सरकार का कार्यकाल नहीं हो पाता है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पिछली सरकार में राज्यपाल रहे राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण की कॉपी लेकर विधान सभा आए हैं। इससे पहले के जितने भी राज्यपाल रहे होंगे सभी का अभिभाषण वही पुराना और धीसा पिटा रहा है। राज्यपाल कब का अभिभाषण पढ़ रहे थे, लोग पूरी तरह से कंफ्यूजड हैं।

राज्य में जब हमलोगों की सरकार थी उस वक्त बड़ी संख्या में पुलिस और शिक्षक के पदों पर बहाली हुई। हमारी सरकार की उपलब्धि को भी इस सरकार की उपलब्धि में जोड़ दिया गया है। राज्यपाल के अभिभाषण में हमारी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। राज्यपाल के कंफ्यूजड अभिभाषण पर एक शायरी भी हम सुना देते हैं। तेजस्वी ने शायरी कहा कि- पुराने कागजों में उलझे हैं तुम्हारे दिन और रात, घड़ी देखकर भी भूल जाते हो हर मुलाकात।

Related Post
Recent Posts
whatsapp