नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया में जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासी शिवशंकर ऋषिदेव ने उन पर जातिसूचक गाली देने और जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। पीड़ित शिवशंकर ऋषिदेव, जो मुसहरी पट्टी वार्ड नंबर 26 के निवासी हैं, ने अपने आवेदन में बताया कि गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भोज से लौटते समय हनुमान मंदिर के पास जदयू नेता हिमांशु भगत और मोहन सिंह ने उन्हें रोका, जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। बताया गया कि गोली सीधे उन्हें नहीं लगी लेकिन तीसरी गोली एक बकरी को जा लगी।
एससी/एसटी थानाध्यक्ष के अनुसार, मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। वहीं, हिमांशु भगत ने लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है।