युवा देश के हैं भविष्य, सभी चुनावों में इन्हें मिले 80 % प्रतिशत भागीदारी : राजू दानवीर

GridArt 20230720 114621644

पटना: जन अधिकार युवा परिषद द्वारा आज से प्रदेश स्तरीय प्रमंडलीय जन अधिकार युवा संवाद कार्यक्रम का आगाज हो गया। इस दौरान आज गया प्रमंडल में होटल सिगनेचर इन, हवाई अड्डा के समीप, गया में जन अधिकार युवा संवाद का आयोजन किया गया, जहां जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने युवाओं की भागदारी और उनके हक को लेकर कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं, इसलिए जब तक युवा सबल नहीं होंगे, देश व प्रदेश में बदलाव नहीं आएगा। अतः युवाओं को बदलाव का वाहक बनाना होगा और इसकी शुरुआत राजनीति में उनका हक और अधिकार देकर करना चाहिए।

दानवीर ने साफ कहा कि युवाओं को सभी तरह के चुनावों में 80 % भागीदारी मिलनी चाहिए और जन अधिकार पार्टी ने इसकी शुरुआत बीते चुनावों में आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के नेतृत्व में कर चुकी है।

दानवीर ने उक्त बातें आज गया प्रमंडल में आयोजित जन अधिकार युवा संवाद कार्यक्रम के तहत नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के हजारों युवा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी और इसका हर विंग जन जन की आवाज है। जन अधिकार पार्टी अपने सिद्धांत पर अडिग और मजबूत पार्टी है। उन्होंने कहा कि जन अधिकार युवा परिषद अपने मातृत्व संगठन जन अधिकार पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। इसलिए आज यह प्रमंडल स्तरीय आयोजन यहाँ किया गया है। इसके बाद प्रदेश के दूसरे प्रमंडल में भी सिलसिलेवार ढंग से बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसका एक ही लक्ष्य है कि जन अधिकार युवा परिषद को हर प्रमंडल के सभी पंचायत तक मजबूती प्रदान करना है। इसके लिए हम जन अधिकार युवा परिषद के सभी युवा साथी प्रण लेते हैं।

दानवीर ने कहा कि जन अधिकार युवा परिषद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रही है। इसके तहत हम प्रदेश में एक मजबूत युवा संगठन बन कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक मजबूत संगठन है। आगामी चुनावों में भी पार्टी के युवाओं की भूमिका अभूतपूर्व रहेगी। वर्तमान परिदृश्य में युवा परिषद के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है। तमाम युवा साथी आज की पीढ़ी का नेतृत्व संभावित करने को सक्षम हैं और वे समाज एवं राजनीति क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम हैं।

इस कार्यक्रम में किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया, जिलाध्यक्ष भवानी सिंह, ओम यादव, भोला यादव, संतोष लाल यादव, प्रेम यादव, शशांक कुमार मोनू, विजय गोलू, बिजेंद्र यादव, आशुतोष कुमार, सुधीर कुमार, चौठी यादव, टूटू सिंह, अंशु कुमार, अंजय सिंह, संतोष गुप्ता, अरबिंद कुमार, उमेश यादव, बलिंद्र यादव, अनुराग कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अशोक यादव, अमित मेहता, चंदन सिंघानियां, मणि शंकर केशरी, दिलीप कुमार, विकी यादव, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, रौशन कुमार, राहुल यादव, राजहंस यादव, विनोद यादव, प्रमोद यादव के साथ- साथ सैंकड़ो साथी शामिल हुए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.