Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आतंकी हमले पर खुशी जताने वाला युवक गिरफ्तार, देशद्रोह का मामला दर्ज

ByKumar Aditya

अप्रैल 24, 2025
Arrest giraftar scaled

बोकारो/रांची/भोपाल, 24 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन और पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर सराहना करने वाले युवक को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मो. नौशाद के रूप में हुई है, जो बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि नौशाद लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की खुलेआम तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर रहा था। उसके खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज कर झारखंड एटीएस को पूछताछ के लिए सौंपा गया है।

बिहार का मूल निवासी, सिमकार्ड दुबई में रहने वाले भाई के नाम पर
नौशाद मूल रूप से दरभंगा (बिहार) का रहने वाला है। वह दुबई में रह रहे अपने भाई के नाम से सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहा था और इसी के माध्यम से X (पूर्व ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय था। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुष्टि की है कि आरोपी के डिजिटल नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।


मध्यप्रदेश में भी सोशल मीडिया पर कार्रवाई
इधर, मध्यप्रदेश के दामोह जिले में दो युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के दौरान ये पोस्ट मिले थे जो सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा पहुंचा सकते थे।


सख्त निगरानी, जीरो टॉलरेंस
पहलगाम में हुई नृशंस आतंकी वारदात के बाद सोशल मीडिया पर नफरत और आतंक का महिमामंडन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। देशद्रोह, आईटी एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई हो सकती है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *