बिहार के बांका में कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामले सामने आया है। इसको लेकर पुलिस में शिकायत की गई है।
ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि तीन माह पूर्व विकास यादव ने उसकी मां के मोबाइल पर एक कॉल किया था। उसने फोन उठाया तो विकास ने प्यार करने की बात कही। बात बढ़ने पर दोनों में प्रेम हो गया।
पीड़िता ने आगे बताया कि जब भी उसकी मां किसी काम से घर से बाहर जाती थी, युवक उसके घर आता था और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था। इधर, गुरुवार शाम युवक आवेदिका से मिलने के लिए गांव आया था। जहां गांव के बगल झाड़ी में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख पीड़िता के भाई सहित अन्य ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है। वहीं, युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
इसके अलावा, कटोरिया में सुइया पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ुआ गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष मनीष कुमार कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान गांव के बेनी पुझार के पुत्र छट्टू पुझार के घर से शराब बरामद की गई।