अमित शाह का पतंग युवक ने काटा, वीडियो हुआ वायरल, देखें गृह मंत्री का रिएक्शन
जनवरी 2024 को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। इस त्योहार को अलग-अलग राज्यों में लोग अलग-अलग नामों से जानते और मनाते हैं। उत्तर प्रदेश में इस त्योहार को मकर संक्रांति और खिचड़ी के नाम से जाना जाता है तो पंजाब और हरियाणा में माघी एवं लोहड़ी के नाम से लोग इस त्योहार को मनाते हैं। तमिलनाडु में पोंगल तो गुजरात में उत्तरायण के नाम से जाना जाता है। आइए हम गुजरात की बात करते हैं क्योंकि हमारा वायरल वीडियो इसी राज्य से है। गुजरात में मनाए जाने वाले उत्तरायण को लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। इस त्योहार के दौरान यहां काइट फेस्टिवल यानी पतंगबाजी का भी आयोजन होता है। इसी पतंगबाजी के दौरान एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा।
शख्स ने गृहमंत्री अमित शाह की पतंग काटी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पतंग उड़ाते हुए नजर आ रहा है। अचानक वह दूसरे की पतंग काटकर खुश हो जाता है। जब कैमरा दूसरी छत की तरफ मोड़ा जाता है तो वहां देश के गृहमंत्री अमित शाह अपना मांझा लपेटते हुए नजर आते हैं। इसके बाद शख्स गुजराती भाषा में बताता है कि उसने गृहमंत्री अमित शाह की पतंग काट दी है। शख्स की खुशी को देखकर अमित शाह भी मुस्कुरा देते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Bhai Ne Amit Shah Ki Patang Kat Di 😂❤️https://t.co/3p19THbBX2
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 15, 2024
लोगों ने लिए जमकर मजे
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @RVCJ_FB नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- भाई रात को दो-तीन बॉडीगार्ड घर के बाहर लगाकर सोना। दूसरे यूजर ने लिखा- बस बच्चों के खेल में ही हरा सकते हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- कांग्रेस वाले चुनाव में टिकट देने के लिए इस बंदे को ढूंढ रहे होंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.