वैशाली में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत! 3 की हालत गंभीर, परिजन बोले- शराब पार्टी कर घर आया तो तबीयत बिगड़ी
बिहार के वैशाली से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक युवक की संदिग्ध मौत हुई है जबकि तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी पटना पीएमसीएच में भर्ती है. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली चौक के पास की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पांचों ने जहरीली शराब पी थी. इसके बाद ही चारों की तबीयत बिगड़ी. वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
वैशाली में शराब पीने से युवक की मौत: परिजनों का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन देर रात साले बहनोई और दो अन्य दोस्त घर से तकरीबन 100 मीटर दूर वाइन कारोबारी नवल राय के बेटे से शराब लिया था और रेलवे ट्रैक शराब पार्टी की थी. जैसे ही सभी ने शराब का सेवन कर पहुंचा तो सभी के मुंह से ब्लीडिंग शुरू होने लगी. खून गिरने के बाद परिजनों ने फौरन हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से तुरंत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
तीन का हालत नाजुक: बताया जा रहा है कि हाजीपुर में निजी अस्पताल भर्ती लेने से इनकार कर दिया था. जहां गुरुवार देर रात मझौली गांव निवासी मनोज राय के 20 वर्षीय बेटे छोटू की मौत हो गई. उसके बहनोई और अन्य दो दोस्तों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. एसपी ने बताया अब तक जहरीली शराब की बात तो नहीं आई है लेकिन यह बात सामने आया कि कोई नशीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हुई है।
“अब तक जहरीली शराब की बात तो नहीं आई है लेकिन यह बात सामने आया कि कोई नशीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हुई है. इधर, सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व का विवाद चल रहा था. आशंका है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जहरीला पदार्थ खिला दिया.” -हर किशोर राय, वैशाली एसपी
रेलवे लाइन के पास शराब पार्टी: बताया जाता है कि मृतक छोटू के परिजनों ने कहा कि घर के पास ही नवल राय के बेटे से शराब लेकर छोटू अपने बहनोई और अन्य दोस्त के साथ शराब पार्टी करने के लिए रेलवे लाइन के तरफ किया था. सभी ने शराब पी. घर आते ही मुंह से खून निकलने लगा था. सभी को अस्पताल ले जाया गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.