Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हीरा बेचने के लिए ग्राहक तलाशता रहा युवक गिरफ्तार, 47 नग डायमंड जब्त, कीमत 1 लाख 50 हजार

ByRajkumar Raju

नवम्बर 5, 2023
442672 44870add 6ad1 422f b46a 3bc6fff7047d e1699167577783

छत्गतीसगढ़ के गरियाबंद जिले के साइबर टीम एवं इंदागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्दागांव के बाजार में हीरा लेकर ग्राहक तलाशते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 47 नग हीरा जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रूपए बताई गई है। बता दें कि गरियाबंद सायबर पुलिस टीम एवं प्रभारी इंदागांव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंदागांव सब्जी बाजार पर झाड़ के नीचे हीरा ब्रिकी के लिए ग्राहक की तालाश में बैठा है।

सूचना पर तस्दीक पर थाना प्रभारी इंदागांव के द्वारा साइबर पुलिस टीम एवं थाना स्टाफ ने मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही व्यक्ति को पकड़ा। जिसने अपना नाम मानसिंह बस्तिया बताया है। जिसकी तालाशी लेने पर पैंट की जेब में कागज कि पुड़िया में हीरा जैसे चमकीला धातु जो कि कुल 47 नग कीमती 150000 रूपए मिला। साथी ही नगदी 1600 रूपए एवं एक मोबाईल बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading