नवादा में मामूली विवाद में युवक की हत्या, बदमाशों ने टांगी से काटकर उतारा मौत के घाट
नवादा में युवक की हत्या कर दी गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांच अल्लाह गांव की है. जहां एक युवक को टांगी से मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान पनसल्ला गांव निवासी राधेश्याम केवट के पुत्र गांधी कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर छानबीन की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजन ने रंजीत केवट ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ट्रैक्टर से ईंट ले जा रहा था, गांधी कुमार ने ट्रैक्टर ले जाने से मना करने लगा. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ।
परिजनों के मुताबिक दिन में विवाद होने के बाद वे लोग चले गए और रात में घर पर आए और मारपीट करने लगे. गांधी के पिता को वे लोग पिट रहे थे. इसी दौरान गांधी कुमार बीच बचाव करने के लिए आ गया. तभी गांधी को टांगी से मारकर हत्या कर दिया. फिलहाल पुलिस सश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।