भागलपुर : नरगाकोठी पूरनमल बजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशाल में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी बिहार झारखंड प्रांत भागलपुर विभाग द्वारा युवा नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ 2 जून 2024 को भजन संध्या से हुआ।इस शिविर का उद्घाटन श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा संध्या 6:30 बजे दीप प्रज्वलिन एवं उद्बोधन से प्रारंभ हुआ।
इस शिविर में भागलपुर महाविद्यालयीन, पूर्णिया, कहलगांव एवं ग्रामीण क्षेत्र गौरीपुर महाविद्यालय प्रतियोगिता और एकदिवसीय कार्यशाला से चयनित छात्र-छात्राओं के लिए पांच दिवसीय आवासीय शिविर पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी भागलपुर में हो रहा है। इस शिविर में योग, गीता अभ्यास, खेलकूद, कहानी, बौद्धिक चर्चा और राष्ट्रभक्ति गीत जैसे अनेक प्रेरणादायक गतिविधियां के माध्यम से युवाओं के अंतर निहित गुणों के विकास करने का परिवेश कराया जाता है।
जिसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 37 हुआ है इस उद्घाटन सत्र के अवसर पर नीलराज, शिविर अधिकारी प्रोफेसर भोला बाबू, मिहिर मोहन मिश्रा सुमन, कमलाकांत जी, निर्मल जायसवाल, डॉ विजय कुमार वर्मा, आकाशवाणी के उधोषक डॉक्टर विजय कुमार मिश्रा, बिरजू भैया, प्रोफेसर पीके ठाकुर, निशांत राज, एवं कई लोग उपस्थित थे।