पटना में बर्थ डे पार्टी के दौरान युवक की हत्या, चाकू लगने से दूसरे युवक की हालत गंभीर

GridArt 20240107 124519960GridArt 20240107 124519960

बिहार के पटना में युवक की हत्याकर दी गई है. चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बर्थ डे पार्टी के दौरान चाकूबाजी

बताया जाता है कि पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पुरानी चौकी स्थित केदारनाथ मठ के पास बीती रात बर्थडे पार्टी में किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई. जहां मारपीट के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग कुछ समझ पाते, तबतक चाकूबाजी होने लगी. दो युवक चाकू लगने से घायल हो गए।

हमले में एक युवक घायल

वहीं आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक युवक की पहचान हनुमाननगर निवासी अमन कुमार के रूप में हुई, जबकि घायल युवक का नाम विकास कुमार है।

क्या बोले एएसपी?

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एएसपी सारथ एसआर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जन्मदिन पार्टी में मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

आलमनगर पुलिस चौकी के पास एक मैरेज हॉल में बर्थ डे पार्टी चल रही थी. उसी में कुछ लड़कों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, तभी चाकू मार दिया”- सारथ एसआर, एएसपी, पटनासिटी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp