बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का है. जहां बारात देखने आए एक युवक को बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दी. मृतक की शिनाख्त शिवराम के पुत्र धर्मराज राम के रूप में हुई है. अचानक हुई इस घटना से शादी के माहौल में अफरा-तफरी मच गई।
रोहतास में गोली मारकर हत्या : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि, आपसी रंजिश में एक युवक की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक धर्मराज राम के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हत्या का आरोप गांव के ही दबंग लोगों पर लगा है. कहा जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले सड़क पर तेज गाड़ी ले जाने के बाद धर्मराज ने टोका टोकी की थी. जिसको लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद में आज इस वारदात को अंजाम दिया गया।
बीच शादी में बुलाया, फिर मारी गोली : बताया जाता है कि, गांव में एक बारात आई हुई थी. धर्मराज राम तथा अन्य लोग बारात देखने गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में युवक धर्मराज राम को बगल में बुलाकर पांच गोलियां मार दी. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने धर्मराज को अस्पताल लाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
”डुमरिया गांव में एक शख्स को गोली मारने की सूचना मिली है. घायल अवस्था मे सदर अस्पताल लाया गया है, सख्श की मौत हो चुकी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर
पिछले साल हुई थी शादी : बता दें कि पिछले साल ही धर्मराज राम की शादी हुई थी. इस वारदात के बाद गांव में काफी तनाव हो गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।