बिहार के गया में युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना गुरारू थाना अंतर्गत तिनेरी गांव की है. मृतक की पहचान अंकित कुमार (20) के रूप में हुई है. मंगलवार की रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद गुरारू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
मंगलवार की शाम से था लापताः ग्रामीणों के अनुसार मृतक अंकित कुमार अपने ननिहाल तिनेरी गांव में रहकर पढ़ाई करता था. मूल रूप से गुरुआ थाना के कठवारा गांव का रहने वाला था. बचपन से ही वह ननिहाल में रह रहा था. मंगलवार की रात को वह अपने घर से निकला था. इसके बाद वह लापस नहीं लौटा. ननिहाल के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की. इस क्रम में तिनेरी और रौंदा गांव के बीच में उसका शव मिला।
युवक को दो गोली मारीः बताया जा रहा है कि युवक को दो गोली मारी गई है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजनों का कहना है कि किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी. फिर भी उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस से मांग की है कि इस घटना के पीछे जो अपराधी शामिल है उसकी गिरफ्तारी की जाए. हालांकि पुलिस की मानें तो पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों द्वारा फिलहाल किसी के ऊपर आरोप नहीं लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
“तिनेरी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है. इस घटना में जो भी शामिल है उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. इस हत्या की घटना के संबंध में कोई बात ग्रामीणों द्वारा नहीं बताई जा रही है. पुलिस छानबीन में जुटी है.” -चाहत कुमार, थानाध्यक्ष गुरारू