नालंदा: बिहार थाना इलाके के अंबेर टीकुलीपर मोहल्ला अंतर्गत बिहार क्लब परिसर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान रामप्रवेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव के रूप में की गई है. हत्या की सूचना मिलने पर बिहार थाना प्रभारी समेत मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची. युवक की हत्या किस कारण की गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जिला समाहरणालय परिसर से दो सौ मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है. परिजनों का कहना है कि कुंदन हर दिन दोस्त के साथ घूमने जाता था. दोस्त के साथ घूमकर दस बजे रात तक घर लौट जाता था लेकिन सोमवार को कुंदन नहीं लौटा. कुछ देर बाद गोली की आवाज हुई तब लोगों ने जाकर बिहार क्लब में देखा कि कुंदन का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
इस पूरे मामले में बिहार थाना में तैनात दारोगा संजीव कुमार का कहना है कि मृतक युवक नशेड़ी था. इसके शव के पास से एक हथियार और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. यह मामला आत्महत्या का लग रहा है क्योंकि एक कट्टा मौके से मिला है. फिलहाल मामला जो भी हो, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।