उत्तरप्रदेश में युवक ने लिया पाकिस्तान से फंडिंग, गिरफ्तार कर एटीएस कर रही पूछताछ

terror funding large 1806 144

उत्तर प्रदेश में आतंकियों को पाकिस्तान से फंडिंग का मामला सामने आया है। यूपी एटीएस ने इस मामले में रविवार रात गाजियाबाद जिले के फरीदनगर कस्बे में छापेमारी कर एक युवक को उठाया। उसके बैंक खाते में 70 लाख रुपये की फंडिंग हुई थी, जबकि खाता बिहार के चंपारण जिले से अपडेट हो रहा था। एटीएस ने नोएडा में उससे पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एटीएस के अधिकारियों ने रियाजुद्दीन नाम के युवक से कई घंटे पूछताछ की। फरीदनगर स्थित उसके बैंक खाते में 30 दिन में 70 लाख रुपये पाक से आए थे। बैंक खाता रियाजुद्दीन के नाम है, जबकि उसमें मोबाइल नंबर बिहार के चंपारण के इजहारुहल हुसैन का था।

सूत्रों के अनुसार, बैंक खाता इस्तेमाल करने के लिए रियाजुद्दीन को दस हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे थे। एटीएस अब यह पता लगा रही है कि रियाजुद्दीन के और कितने बैंक खाते हैं। वह पिलखुवा में वेल्डिंग का काम करता है। स्थानीय पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। रविवार को वह फरीदनगर आया हुआ था। एटीएम की छापेमारी के बाद खुफिया विभाग भी हकरत में आ गया है। गाजियाबाद में डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद यादव ने बताया कि रियाजुद्दीन के खाते में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों कार्रवाई कर रही हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.