Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यूट्यूबर आदर्श आनंद पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप?

ByKumar Aditya

अप्रैल 13, 2025
20250413 223846

भागलपुर, बिहार – बड़ी खबर आ रही है बरारी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी से, जहाँ रहने वाली एक युवती ने यूट्यूबर आदर्श आनंद पर छेड़खानी और पिटाई का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता ने बरारी थाने में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई। आवेदन के अनुसार, युवती की मां नाले में पानी भर जाने के कारण बाहर निकली थीं, तभी आदर्श आनंद वहीं मौजूद था। इसी दौरान युवती की मां के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद आदर्श आनंद ने उन्हें गाली-गलौज कर मारपीट की।

शोर सुनकर जब युवती बाहर आई तो उसने आदर्श आनंद को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि यूट्यूबर ने युवती के साथ भी बदसलूकी की। पीड़िता ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं इस मामले में आदर्श आनंद के पिता ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “घटना का प्रस्तुतिकरण गलत किया गया है और आरोप बेबुनियाद हैं।”

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और संबंधित पक्षों से पूछताछ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *