तमिलनाडु के मदुरई सेंट्रल जेल में करीब 4 महीने से बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज भी बेतिया कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी है। आदेश के बावजूद चेन्नई पुलिस यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर बिहार नहीं पहुंची। सरकारी अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से मदुरई पुलिस के खिलाफ अवमानना का मामला बनाने का अनुरोध किया है।
तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले की फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में मनीष कश्यप चेन्नई के मदुरई जेल में बंद है। तमिलनाडु से आए पुलिस अधिकारी आर भारत और शरत ने बताया कि न्यायालय से कुछ दिन का समय मांगा गया है। अगली बार उसे पेशी के लिए बिहार लाया जाएगा।
वकील बोले-हमारी आजादी का उल्लंघन हो रहा
मनीष कश्यप के वकील अब्दुल हई अख्तर ने कहा कि कोर्ट ने पहले से उन्हें पेश करने का आदेश दिया था। मदुरई पुलिस ने आज आकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है कि फोर्स की कमी की वजह से नहीं ला सके। दूसरा जो डेट पड़ेगा, उस डेट पर लाने का प्रयास करेंगे। हमने कोर्ट से आग्रह किया है कि यह हमारी आजादी का उल्लंघन है। प्रशासन की लचर व्यवस्था से उनका ट्रायल बाधित हो रहा है। कोर्ट ने मदुरई पुलिस को कड़ा रिमांइडर दिया है कि उन्हें अगली तारीख को निश्चित तौर पर पेश किया जाए।
दो केस में होनी है मनीष की पेशी
मनीष कश्यप की आज बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट करने और रंगदारी मांगने के मामले में पेशी होनी थी। इसके साथ ही मझौलिया के भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में भी पेश होना था। इस दोनों मामलों में न्यायालय की ओर से मनीष की पेशी कराने के लिए चेन्नई पुलिस और मदुरई सेंट्रल कारा को निर्देशित किया गया था।