मोकामा के दिनकर ग्राउंड में युवा लक्ष्य फिटनेस अकादमी का किया गया भव्य उद्घाटन

IMG 2874IMG 2874

मोकामा के दिनकर ग्राउंड में युवा लक्ष्य फिटनेस अकादमी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अकादमी के संस्थापक एवं मुख्य कोच रजनीश सिंह मौजूद रहे, जिनके साथ सह-कोच ऋतुराज, ट्रेनर रूपेश, नीतीश, रौशन तथा मीडिया महिला ट्रेनर खुशी एवं निशा भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर एम एस हाय स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र, एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन बाढ़ के जिला समन्वयक अंश राज, अकादमी के सदस्य कृष्णकांत, मोहन, रवि किशन, सिद्धार्थ देव, आदित्य, अनीश, वीरू, विक्कू, रवि, बबलू, रंजीत, राहुल कुमार सहित कई युवा खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे और सभी ने फिटनेस और खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

IMG 20250330 WA0005IMG 20250330 WA0005

युवा लक्ष्य फिटनेस अकादमी क्षेत्र के युवाओं को स्वास्थ्य और खेल के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखती है। उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और इसे खेल और फिटनेस के क्षेत्र में मोकामा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

whatsapp