फाइनेंशियल स्ट्रॉन्ग हैं युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा, तलाक की अफवाहों के बाद होगा बंटवारा? जानें

GridArt 20250105 094617876

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी-पॉपुलर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों तलाक की अफवाहों के वजह से चर्चा में हैं. इस बात ने तब और जोर पकड़ा जब ‘चहल’ ने 4 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को दिखाती है. आप अपना सफर, अपना दर्द और यहां तक पहुंचने की अपनी मेहनत जानते हैं. अपने माता-पिता को प्राउड फील कराने के लिए मेहनत करते रहें.”

शेयर की गई इस पोस्ट को लोग उनकी मेहनत और स्ट्रगल के बारे में मान रहे हैं. लेकिन फैंस ने उनकी शादी के रिश्तों को लेकर उड़ रहे रूमर से जोड़ा. कुछ लोगों को लग रहा है कि युजवेंद्र और धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अगर यह बात सच होती है तो बंटवारा भी होगा. वैसे तो युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों फाइनेंशियल स्ट्रांग है. इसलिए, तलाक के मामलों में प्रॉपर्टी का बंटवारा कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।

यहां धनश्री का फैसला भी जरूरी होगा कि वे प्रॉपर्टी में हिस्सा लेना चाहती हैं या नहीं? वे अपने हक के लिए कोर्ट पहुंच सकती हैं. गौरतलब है कि दोनों में से किसी ने अभी तक तलाक की अफवाहों पर बात नहीं की है।

क्यों उठे रिश्तों पर सवाल?

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ महीनों में एक-दूसरे के साथ पोस्ट शेयर करना लगभग बंद कर दिया. चहल ने अपनी पत्नी के साथ सभी फोटोज डिलीट कर दी हैं और दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. धनश्री वर्मा की प्रोफाइल में अभी भी युजवेंद्र चहल के साथ कुछ पुरानी फोटोज हैं. लेकिन उन्होंने भी रूमर्स पर कोई कमेंट नहीं किया है. चहल और धनश्री ने अपने रिश्ते के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. उनके फैंस अब सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

कब हुई थी शादी ?

युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में अपनी मंगेतर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा से शादी की. उनकी शादी सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में रही. इस कपल ने अपनी शादी के बाद अपनी रोमांटिक फोटोज और खुशहाल पल शेयर किए, जिससे वे फैंस के बीच एक प्यारी जोड़ी बन गए. हालांकि, हाल के महीनों में दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें उठने लगीं, जिसके वजह उनके फैंस परेशान हो गए हैं. चहल और धनश्री ने अब तक इन अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया है. अब देखना ये है कि कपल इस बात का खुलासा कब करते हैं. आगे दोनों की लाइफ में क्या होने वाले है ये तो सच सामने आने के बाद ही पता चलेगा. तब तक सभी को इस बात का इंतजार रहेगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.