Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, दो मैचों में करना होगा ये कमाल

BySumit ZaaDav

अगस्त 12, 2023
GridArt 20230812 130549153

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच में शनिवार को लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में मैच में भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर सभी की निगाहें टिकी होगी। लेग स्पिनर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल वनडे में भले ही इन दिनों कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हों लेकिन उनका टी20 में रिकॉर्ड काफी शानदार है। चहल ने अब तक खेले गए 78 मुकाबलों में कुल 95 विकेट झटके हैं। वे इस फॉर्मेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर वे 5 विकेट और ले लेते हैं तो वे इतिहास रच देंगे। दरअसल वे 100 विकेट का आंकड़ा छूने से केवल 5 कदम दूर हैं। बचे हुए दो मुकाबलों में अगर वे ये कर लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

Most Wickets for india in t20: टी20 के सबसे सफल गेंदबाज

1. युजवेंद्र चहल- 95 विकेट

2. भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट

3. हार्दिक पांड्या- 73 विकेट

4. रविचंद्रन अश्विन- 72 विकेट

5. जसप्रीत बुमराह- 70 विकेट

भारत के लिए जीत जरूरी

वेस्टइंडीज पहले दो टी20 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त लेने में सफल रहा। हालांकि, सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने जोरदार वापसी की और इसे सात विकेट से जीत लिया। सीरीज फिलहाल वेस्टइंडीज के पक्ष में 2-1 से बराबरी पर है। जहां, निर्णायक मुकाबले में भारत मैच जीतकर सीरीज को बरकरार रखना चाहेगा, वहीं वेस्टइंडीज मैच को जीतकर इस पर कब्जा जमाना चाहेगी। सीरीज का अंतिम मैच 13 अगस्त 2023 को खेला जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *