भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल को चेस खेलना काफी पसंद है. वह लगातार सोशल मीडिया पर चेस खेलते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर युजवेन्द्र चहल का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में युजवेन्द्र चहल के साथ साउथ अफ्रीकी चेस प्लेयर जेस फरवरी नजर आ रही है. दरअसल, जेस फरवरी 2 बार साउथ अफ्रीकन चेस चैंपियनशिप जीत चुकी हैं.
साउथ अफ्रीकी चेस प्लेयर जेस फरवरी से मिले युजवेन्द्र चहल
सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीकी चेस प्लेयर जेस फरवरी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आखिरकार युजवेन्द्र चहल से मिली… बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूडर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आईपीएल 2023 सीजन में आखिरी बार मैदान पर नजर आए थे युजवेन्द्र चहल
इससे पहले आईपीएल 2023 के दौरान युजवेन्द्र चहल आखिरी बार मैदान पर नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में युजवेन्द्र चहल संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में युजवेन्द्र चहल को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि, इससे पहले युजवेन्द्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. आईपीएल में युजवेन्द्र चहल राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
आईपीएल 2023 सीजन में युजवेन्द्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा. इस खिलाड़ी ने 14 मैचों में 21 विकेट झटके. आईपीएल 2023 सीजन में युजवेन्द्र चहल पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वहीं, इस सीजन गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 28 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.